New Delhi. अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान Babita Phogat का Haryana Police के सब इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। इसी के साथ पिछले माह BJP में शामिल होने वाली बबीता के Haryana Assembly Elections 2019 लड़ने के कयास तेज हो गए हैं। बबीता और उनके पिता जाने-माने कुश्ती कोच महावीर फोगाट 12 अगस्त को BJP में शामिल हुए थे।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सशस्त्र पुलिस बल मधुबन की पांचवीं बटालियन के कमांडेंट सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि हरियाण पुलिस में सब इंस्पेक्टर Babita Phogat ने एक माह पहले पद से इस्तीफा दिया था, जिसे 10 सितंबर को स्वीकार कर लिया गया।
सुरिंदर पाल ने कहा कि Babita Phogat का इस्तीफा एक माह पहले मिला था, लेकिन इसे स्वीकार करने से पहले प्रक्रिया का पालन करना होता है। इस्तीफा अब स्वीकार कर लिया गया है। बबीता को 2013 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने खेल कोटे के तहत इस पद पर नियुक्त किया था।
इस बात के कयास तेज हो गए हैं कि बबीता को हरियाणा के बाढ़डा या चरखी दादरी के दादरी से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ाया जा सकता है। यहां अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
फोगाट परिवार के एक सदस्य ने कहा कि चुनाव लड़ाने के लिए उन्हें टिकट देने पर निर्णय पार्टी को करना है। लेकिन अगर उन्हें एक मौका दिया जाता है तो वह अपना सौ प्रतिशत देंगी जैसा उन्होंने खेल के क्षेत्र में योगदान दिया है।
गौरतलब है कि बबीता और महावीर खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरन रिजिजू की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए थे। इस दौरान पार्टी के अनेक नेता मौजूद थे।