एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावोस में किए गए संबोधन को लेकर ट्वीट के द्वारा उनपर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए लिखा है कृपया करके दावोस से ये पूछिये की भारत के 1 प्रतिशत लोगों के पास देश का 73 प्रतिशत धन क्यों है?
सिर्फ कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। मनीष तिवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि श्री पीएम, मैं आशा करता हूं कि आप यह स्वीकार करेंगे कि यूपीए सरकार के दौरान जीडीपी की औसत विकास दर 7.8% थी।
पीएम मोदी ने विश्व के लिए वर्तमान में आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और आत्मकेंद्रन को समस्या बताया है। उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद को पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती करार दिया और कहा कि अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद में भेद करना सबसे ज्यादा खतरनाक है।