अहमदाबाद के हिमालय मॉल में करणी सेना द्वारा की गई तोड़फोड़

राजेश सोनी | Navpravah.com

पद्मावत फ़िल्म के विरोध में करणी सेना के 1500 से 2000 कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की है। प्रदर्शनकारियों ने मॉल के बाहर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। हिमालया मॉल में स्थित पीवीआर सिनेमा घर को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि पुलिस सिर्फ मुख्यदर्शक बनी रही।

बता दें कि कुछ लोगों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा चोरी और लूटपाट की भी खबरें सामने आई है। वहीं कल रात को करणी सेना के प्रदर्शनकारियों ने अहमदाबाद-मुंबई हाईवे को जाम कर दिया था और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद के राजहंस सिनेमा हॉल में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी। गुजरात सिनेमा हॉल एसोसिएशन पहले ही इस फिल्म को न दिखाने का फैसला ले चुका है।

बता दें कि आज सर्वोच्च न्यायालय ने पदमावत फ़िल्म को लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दायर की गई पूर्ण विचार की याचिका को खारिज कर दिया है। इसके बाद भी करणी सेना और क्षत्रिय समाज इस फ़िल्म का विरोध कर रहा है और उनका कहना है कि इस पद्मावत फ़िल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है। वहीं इस फ़िल्म के विरोध में 1800 से ज्यादा राजपूत समाज की महिला जौहर करने की बात कह चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.