योगी सरकार के शुक्रवार को 10 महीने पूरे हो गए हैं। विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन में शामिल मुख्यमंत्री योगी ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और जाति आधारित राजनीति पर भी कटाक्ष किया। योगी ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में भेदभाव अथवा अन्याय किसी के साथ नही किया गया है। भारतीय संस्कृति के अनुरूप ‘सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया’ के भाव के साथ विकास कार्यों को सब तक पहुंचाने का कार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी के माघ मेला में निरीक्षण करने तथा हनुमान मंदिर दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी। परेड से संगम नोज तक की सड़क पर आवागमन उनके आने से काफी पहले रोक दिया गया था, इसकी वजह से जगह-जगह स्नानार्थियों का जमावड़ा रहा। इतना ही नहीं, विश्व हिंदू परिषद के शिविर के आसपास की दुकानें भी बंद करा दी गईं थीं। इससे उनका व्यापार प्रभावित हुआ, इससे लोगों में नाराजगी रही।
मुख्यमंत्री के आगमन से कुछ देर पहले एक दिव्यांग निरीक्षण स्थल पर पहुंच गया। वह पैर से दिव्यांग था और बैसाखियों के सहारे चल रहा था। पुलिस वालों ने उसे वहां से हटाने की कोशिश की। दिव्यांग ने इसका प्रतिरोध किया तो सुरक्षाकर्मियों ने धक्का दे दिया।