हरियाणा के यमुनानगर से एक चौकानेवाली घटना सामने आई है। विवेकानंद स्कूल में पढनेवाले 12वीं कक्षा के छात्र को स्कूल से निकालने पर इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि उसने अपनी प्रिंसिपल को गोलियों से भून दिया।आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्र के पास अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर थी, जिससे उसने इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इस कॉमर्स के छात्र को प्रिंसिपल रीतू छाबड़ा ने डांटा था, जिससे वह बहुत नाराज़ था। जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया।
दरअसल यह घटना दोपहर के करीब हुई, जब आरोपी छात्र अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर प्रिंसिपल रितु छाबड़ा के केबिन में पहुंचा और उनके नज़दीक जाकर तक़रीबन तीन गोलियां दाग दीं, जो उन्हें छाती और पैर पर लगीं। गंभीर रूप से घायल प्रिंसिपल को तत्काल पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं, घटना को अंजाम देने के बाद छात्र ने भागने की भी कोशिश की थी, पर ऐसा हो न सका।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने बताया कि छात्र को स्कूल ने उसकी कम हाजिरी और उसके झगड़ालू रवैये के कारण हाल ही में स्कूल से निकाल दिया था। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जाँच चल रही है और इस घटना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा छात्र के पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।