New Delhi। नागरिकता संसोधन बिल (Citizenship Amendment Act) दोनों सदनों से पास हो गया है। इस बिल को लेकर असम समेत नार्थ ईस्ट में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस शासित राज्यों में भी इस बिल का विरोध शुरु हो गया है। वहीं अब इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि क्या कांग्रेस शासित राज्यों में Citizenship Amendment Act लागू होगा की नहीं।
महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट से जब पूछा कि क्या महाराष्ट्र नागरिकता संशोधन बिल लागू होगा तो उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की नीति का पालन करेंगे।
वहीं जब मध्य प्रदेश के CM कमलनाथ से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम पर कांग्रेस पार्टी ने जो भी रुख अपनाया है, हम उसका पालन करेंगे? क्या हम उस प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं जो विभाजन का बीज बोती है?
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारा रुख नागरिकता संशोधन बिल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा की जा रही बातों से अलग नहीं होगा। हमारा स्टैंड उनके जैसा ही है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरुवार देर रात नागरिकता (संशोधन) विधेयक (Citizenship Amendment Act), 2019 को मंजूरी दे दी। इससे यह पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का सामना करने वाले गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यक प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने वाला एक अधिनियम बन गया है।