New Delhi। निर्भया Gangrape के दोषियों की फांसी की सजा नजदीक है। वहीं Nirbhaya Gangrape के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने पर CM Arvind kejriwal ने बड़ा बयान दिया है।
CM Arvind kejriwal ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए। CM ने कहा है कि जो भी बची है उन सभी औपचारिकताओं को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। वहीं इस मामले के दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका का विरोध करते हुये पीड़िता की मां ने शुक्रवार को Supreme Court में एक याचिका दाखिल की है। दिसंबर, 2012 के इस सनसनीखेज अपराध के चार दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई है जिनमें से तीन मुजिरमों की पुनर्विचार याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है।
Supreme Court के 2017 के फैसले पर पुनर्विचार के लिये चौथे मुजरिम अक्षय कुमार की याचिका पर 17 दिसंबर को तीन न्यायाधीशों की पीठ सुनवाई करेगी। पीड़िता की मां के वकील ने प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया और कहा कि दोषी की पुनर्विचार याचिका का विरोध कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली में 16-17 दिसंबर, 2012 की रात छह व्यक्तियों ने चलती बस में 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसे बुरी तरह जख्मी हालत में सड़क किनारे फेंक दिया था। पीड़िता की बाद में 29 दिसंबर को सिंगापुर के माउन्ट एलिजाबेथ अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी।