नई दिल्ली। Jammu & Kashmir के सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी नागरिकों को BSF ने मार गिराया है। ये सभी पाकिस्तानी नागरिक भारत में घुसने की फिराक में थे। तभी BSF की नजर पड़ते ही घुसपैठियों को ढेर कर दिया है। लेकिन घुसपैठियों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है।
मोदी सरकार ने लोकसभा में बताया कि अगस्त में Jammu & Kashmir के विशेष दर्जे संबंधी Article 370 के प्रावधानों को समाप्त किये जाने के बाद नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से घुसपैठ के 84 प्रयास किये गए और इनमें 59 आतंकवादियों के घुस आने की आशंका है। निचले सदन में श्रीधर कोटागिरी के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘वर्ष 1990 से एक दिसंबर 2019 तक सुरक्षा बलों द्वारा 22,557 आतंकवादियों को मार गिराया गया है ।
किशन रेड्डी ने बताया कि सुरक्षा बलों की प्रभावी चौकसी के कारण वर्ष 2005 से लेकर 31 अक्तूबर 2019 तक सीमापार से घुसपैठ के प्रयासों के दौरान 1011 आतंकवादी मारे गए और 42 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया । इस दौरान 2253 आतंकवादियों को वापस भगाया गया ।