एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
महारष्ट्र के भिवंडी में एक मदरसे में ख़राब भोजन खाने से 30 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं। भिवंडी के तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ ने बताया कि मंगलवार को किसी व्यक्ति ने मदरसे में दावत का आयोजन किया था। इस दावत में मदरसे के सभी बच्चों ने खाना खाया था। खाना खाने के बाद सभी बच्चे बीमार पड़ गए।
उन्होंने आगे बताया कि खाना खाने के बाद अगले दिन यानी बुधवार को मदरसे के सारे बच्चों को उल्टी, जी मिचलाने, पेट में दर्द और चक्कर आने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें भिवंडी में सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहीं कुछ बच्चों की हालत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें मुंबई के मशहूर सरकारी अस्पताल नायर में इलाज के लिए रेफेर कर दिया गया था। तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ ने अस्पताल जाकर इन सभी बच्चों से मुलाकात की और बताया कि अब यह सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। घटना की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि आए गए दिन मदरसों को लेकर विवादित खबर आ रही है। कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के ही एक मदरसे में मौलाना ने एक बच्ची के साथ कुकर्म किया था। जिसके बाद उस पीड़ित बच्ची की माँ ने उस मौलाना के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौलाना फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।