बेरोज़गारी की इंतहा, राशन की दुकान में नौकरी के लिए डिग्रीवालों की लगी कतार

सेल्समैन की नौकरी के लिए डिग्रीवालों की लगी कतार

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

आज देश में बेरोजगारी छायी हुई है और नौकरियों का अकाल सा पड़ गया है। हद तो अब हो गयी है, जब राशन की दुकान में 5000 रुपये के लिए सब सेल्समैन की नौकरी करने के लिए तैयार हैं।

एम.ए., बी.ए. के साथ एम.फिल. और इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले युवा भी राशन की दुकान में नौकरी के लिए तैयार हैं। ऐसा ही एक वाकया तमिलनाडु में राशन की दुकान में देखने को मिला, जहाँ सेल्समैन की नौकरी के लिए कुल 117 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे, जिसमें कुल 18 हजार 200 युवकों ने आवेदन कर दिया।

इस आवेदन में योग्यता 12वीं पास रखी गई थी, लेकिन उच्च शिक्षित युवकों ने भी इस सैल्समेन की नौकरी के लिए आवेदन किया है। विभाग ने जांच-पड़ताल करने के बाद कुल 15000 उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए बुलाया है। तमिलनाडु में ज्वाइन्ट रजिस्ट्रार ऑफ कॉपरेटिव सोसायटीज के तहत कुल 807 फुल टाइम और 375 पार्ट टाइम राशन की दुकानें संचालित हैं। इन्हीं दुकानों के लिए कुल 117 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गये थे।

भर्ती प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी ने ‘द हिन्दू’ को बताया कि कुल 15 हजार उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए बुलाया गया है। उम्मीद है कि यह प्रक्रिया 10 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। अधिकारी ने आगे बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए कुल 220 अधिकारियों को तैनात किया गया है। 30-30 लोगों का झुंड बनाकर आवेदकों का इंटरव्यू लिया जा रहा है और उनके सभी डाक्यूमेंट देखे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.