रिद्दम ठाकुर| Navpravah.com
आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत फिल्म पर अपना फैसला सुनाते हुए फिल्म को सभी राज्यों में रिलीज़ करने की अनुमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद रायपुर के सर्व राजपूत क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह जूदेव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनका समाज सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं मानेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ विरोध जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जूदेव ने फिल्म दिखाने पर खामियाजा भुगतने तक की चेतावनी भी दे डाली है। उन्होंने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू याचिका दायर करेंगे, साथ ही आज (18 जनवरी) शाम छत्तीसगढ़ के क्षत्रिय समाज के संगठन के साथ बैठक कर फिल्म के विरोध की रणनीति भी बनाई जाएगी।
पद्मावत फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर गुरूवार की सुबह सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में कहा कि जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म को आगे बढ़ा दिया, तो राज्य रोक क्यूँ लगा रहें है? सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि यह अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता का सीधा मामला है, कोई भी राज्य इस तरह का फैसला नहीं दे सकते। पद्मावत फिल्म सभी राज्यों में रिलीज़ होगी।
विक्रमादित्य सिंह जूदेव के विरोध के साथ-साथ महिपाल सिंह का कहना है कि हम आज भी अपनी शर्तों पर कायम हैं।सुप्रीम कोर्ट के अलावा केंद्र के पास स्पेशल पॉवर है, सिनेमेटोग्राफी एक्ट के माध्यम से केंद्र यदि चाहे, तो सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भी पद्मावत को बैन कर सकती है।
लोकेन्द्र सिंह कावली का कहना है कि 25 जनवरी को जनता कर्फ्यू लगेगा। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को उज्जैन की करणी सेना और रायपुर की सर्व क्षत्रिय महा सभा मानने को तैयार नहीं है। फिल्म पद्मावत के रिलीज़ के दिन को जनता कर्फ्यू लगेगा, अगर किसीका फिल्म देखने का मन है, तो मेरा मानना है कि फिल्म नहीं देखे। कल मुंबई में चर्चा की जायेगी, इस दौरान फिल्म के प्रदर्शन पर बड़ी घोषणा की जा सकती है।