न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
खुलेआम रोड पर तलवार से केक काटकर एक शातिर बदमाश के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पिंपरी चिंचवड़ की पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया। एमआईडीसी भोसरी स्थित बालाजीनगर झोपड़पट्टी में करीबन दो सप्ताह पहले हुए इस सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। बहरहाल इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त कृष्णप्रकाश खासे भड़के हुए हैं। उन्होंने सोमवार को वॉकी टॉकी से चैनल पर ही संबंधित वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगा, इन शब्दों में समझाइश दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोसरी के बालाजीनगर चौक में कुछ युवकों के झुंड ने रोड पर ही तलवार से केक काटकर एक शातिर बदमाश का बर्थडे सेलिब्रेशन किया। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एमआईडीसी भोसरी पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनमें स्वप्निल पोटभरे, महेंद्र सरवदे, सलीम शेख, अभिषेक देवकर (सभी निवासी बालाजीनगर, भोसरी, पुणे) और उनके अन्य दो से तीन साथियों का समावेश है। इस बारे ।के पुलिस सिपाही विशाल काले ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना 5 अक्टूबर की रात साढ़े 9 से 10 बजे के बीच घटी है। चंद माह पहले तक पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखकर ऐसी घटनाओं में मामले दर्ज किए जाते रहे। इसके बाद कुछ दिन तक शहर में ऐसी घटनाएं थम गई थी। पुलिस के तेवर ठंडे पड़ते ही अराजक तत्वों के हौसले फिर बुलंद होते नजर आ रहे हैं।