कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को धूल चटाने के लिए जनता दल (एस) और बीएसपी ने एक दुसरे का साथ देने का फैसला किया है। गुरुवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती और एचडी देवगौड़ा ने गठबंधन किया है। इतना ही नहीं, दोनों नेताओं ने बकायदा एक एग्रीमेंट पेपर पर हस्ताक्षर भी किया।
इस गठबंधन की घोषणा करते हुए JDS नेता दानिश अली ने बताया कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि BSP ने पहली बार राजनीतिक गठबंधन JDS के साथ करने का फैसला किया है। हम मिलकर कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, इस चुनाव अभियान की शुरुआत 17 फरवरी को बंगलौर से होगी। इस दौरान मायावती और देवेगौड़ा एक मंच पर साथ होंगे।
बीएसपी महासचिव सतीश मिश्र और JDS नेता दानिश द्वारा ली गई संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दोनों दलों ने आगामी लोकसभा चुनाव में भी एक साथ उतरने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में होनेवाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां एक साथ मैदान में उतरेंगी। इस गठबंधन के तहत राज्य की 224 सीटों में से मायावती की BSP 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और अन्य 204 सीटों पर JDS के उम्मीदवार होंगे।
इस गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा JDS के एचडी कुमारस्वामी होंगे। बता दें कि वह पहले भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर दिखाई दे रही है।दोनों पार्टियां एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाती नज़र आ रही हैं। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच चल रहे कड़वे बोल से साफ़ हो गया है।
गौरतलब हो कि साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को 224 सीटों में से 122 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, बीजेपी और जेडीएस को 40-40 सीटें मिली थीं। वहीं बीएसपी इस चुनाव में अपना खाता तक नहीं खोल पाई। तब जेडीएस को 40 सीटों पर जीत मिली थी।