श्रीदेवी की मौत से सदमे में बॉलीवुड, जानिए क्या कहा सितारों ने

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

बॉलीवुड की चांदनी अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार रात 11 बजे दिल का दौरा पड़ने से दुबई में निधन हो गया। श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते ही पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, जबकि बॉलीवुड इस खबर से सन्न रह गया है।

श्रीदेवी के निधन की खबरें फैलने से कुछ वक्त पहले ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कहा था कि न जाने क्यों, अजीब सी घबराहट हो रही है। बिग बी का यह ट्वीट पढ़ ऐसा लगता है कि मानो उन्हें पहले ही किसी अनहोनी का अहसास हो गया हो!

इसपर सभी बॉलीवुड के दिग्गजों के अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है, जिसमें फिल्मस्टार रजनीकांत, कमल हसन, आमिर खान से लेकर अनुमप खेर, हेमा मालिनी, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, फरहान अख्तर, वरुण धवन सहित तमाम हस्तियां शामिल हैं।

श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘चालबाज’ में काम कर चुके रजनीकांत ने ट्वीट कर कहा कि मैं सकते में हूं। मैंने बहुत ही प्यारी दोस्त और इंडस्ट्री ने एक लेजेंड खो दिया है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ है। मैं उनका दर्द समझ सकता हूं। श्रीदेवी तुम बहुत याद आओगी।
‘सदमा’ में श्रीदेवी के साथ काम कर चुके कमल हसन ने कहा कि श्रीदेवी की किशोरावस्था से लेकर उनके एक बेहतरीन महिला बनने तक के सफर का गवाह हूं। जो कामयाबी उन्हें मिली, उसकी वह हकदार थीं। उनके साथ बिताए सभी अच्छे पल याद आ रहे हैं। ‘सदमा’ की लोरियां अब मुझे डरा रही हैं। हम उन्हें याद करेंगे।
अभिनेत्री एवं नेता हेमा मालिनी ने ट्वीट कर कहा कि श्रीदेवी का अचानक हमें छोड़कर जाने से सकते में हूं। सोच भी नहीं सकती कि एक बहुत ही चुलबुली शख्स, बेहतरीन कलाकार अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके जाने से इंडस्ट्री में आए खालीपन को भरा नहीं जा सकता। बोनी अच्छे दोस्त हैं और मैंने उनकी बेटियों को बड़े होते देखा है। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।
फिल्मकार एस.एस.राजामौली ने ट्वीट कर कहा कि देश की पहली महिला सुपरस्टार। उनके जीवन के 54 वर्षो में से 50 साल कलाकार के रूप में बेजोड़ रहे। क्या अद्भुत यात्रा रही और इतना अप्रत्याशित अंत, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
श्रीदेवी के साथ ‘लम्हे’, ‘चालबाज’ और ‘कर्मा’ में काम कर चुके अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि क्या मैं कोई भयावह सपना देख रहा हूं। श्रीदेवी अब नहीं रही? यह काफी दुखद है और सही नहीं है। अब तक की सबसे प्रतिभाशाली और खूबसूरत अभिनेत्री। भारतीय सिनेमा की महारानी और एक दोस्त। उनके साथ कई फिल्मों में काम किया। कई सारी अद्भुत यादें समेटे हुए हूं। उन्होंने कहा कि वह उन्हें एक मस्तमौला, जोशीली, प्रतिभाशाली, खूबसूरत, सर्वश्रेष्ठ और अद्भुत महिला के तौर पर याद रखना चाहते हैं।
अभिनेता एवं फिल्मकार फरहान अख्तर ने फिल्म ‘लम्हे’ में श्रीदेवी के साथ बिताया समय याद किया। उन्होंने कहा कि मुझे पहला काम 1990 की फिल्म लम्हे में मिला। मेघा रे मेघा गाने में मैंने पहली बार उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर जादू बिखेरते देखा। सदमा से लेकर चालबाज, मिस्टर इंडिया और चांदनी जैसी फिल्मों में जब-जब वह स्क्रीन पर आती थी, उनसे आंखें हटा पाना मुश्किल होता था।” उन्होंने आगे लिखा, “असल मायने में स्टार, अभिनय की कला उनमें कूट-कूटकर भरी हुई थी। आपकी आत्मा को शांति मिले। दुखद, दुखद दिन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.