सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन ने आमतौर पर ली जाने वाली एंटीबायोटिक के प्रति हृदय रोगियों को सावधान किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन दवाओं के सेवन से हृदय रोगियों की मौत भी हो सकती है।
एंटीबायोटिक के सेवन से कई वर्षों के बाद भी हृदय रोगियों की मौत हो सकती है। विशेषज्ञों ने त्वचा, कान, साइनस और फेफड़ों में संक्रमण के लिए दी जाने वाली एंटीबायोटिक क्लैरिथ्रोमाइसिन के प्रति भी सावधान किया है। इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए विशेषज्ञों ने 10 वर्षों तक इस पर अध्ययन किया, शोध के दौरान उन्होंने देखा कि दो हफ्ते से अधिक समय तक क्लैरिथ्रोमाइसिन दवा का सेवन करने वालों में हार्ट अटैक की आशंका अधिक थी।
एंटीबायोटिक के मैक्रोलाइड्स समूह में आती है, जो संक्रमण से लड़ने के लिए बैक्टीरिया में प्रोटीन के उत्पादन को रोकती है। हालांकि एफडीए की मंजूरी से क्लैरिथ्रोमाइसिन का इस्तेमाल 25 साल से भी अधिक समय से किया जा रहा है।