पद्मावत फिल्म के खिलाफ बढ़ते विरोध को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पुलिस ने शाम 7 बजे के बाद पब, होटल को बंद करने के आदेश भी जारी किए हैं। इतना ही नहीं, बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने सोहना रोड पर बस भी फूंक दी है।
वहीं बुधवार को पुलिस ने ‘पद्मावत’ फिल्म के विरोध में प्रदर्शन करने वाले करणी सेना के तक़रीबन 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। इससे पहले राजपूत संगठन के एक नेता ने धमकी दी थी कि कार्यकर्ता जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर गंगापुर बांध में जल समाधि लेंगे। इस पर नासिक तालुका थाने के निरीक्षक बाबासाहेब थोम्बे ने बताया कि गंगापुर बांध के पास बुधवार को प्रदर्शनकारियों के एकत्रित होने पर उन्हें हिरासत में लिया गया।
वहीं गुजरात के सिनेमाघर मालिकों ने सुरक्षा की दृष्टि से ‘पद्मावत’ फिल्म किसी भी मल्टीप्लेक्स या सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में नहीं दिखाने की घोषणा की गई थी। वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि सरकार हिंसा को काबू में करने में नाकाम रही है। ऐसी स्थिति में हार्दिक ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से उनका इस्तीफा देने की बात पूछ ली।