भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, समझिए क्या क्या है विशेष

नृपेन्द्र कुमार मौर्य । navpravah.com

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया। इसे संकल्‍प पत्र का नाम दिया गया है। इसमें कई तरह के वादे किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित रहे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। ‘जय भीम.’ इस पोस्ट के साथ पीएम मोदी ने विभिन्न कार्यक्रमों में बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए अपने भाषणों पर आधारित एक वीडियो भी साझा किया।

इस घोषणा पत्र में बीजेपी ‘GYAN’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति पर फोकस किया है। बीजेपी के घोषणा पत्र की थीम है ‘बीजेपी का संकल्प, मोदी की गारंटी’

आइए समझते है बीजेपी का घोषणापत्र कुछ प्रमुख बिंदुओं में

सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण.. ये मोदी की गारंटी, मध्यम घर के परिवारों के लिए पक्के घर, पर्यावरण स्वच्छ..

पेपर लीक कानून लागू करेंगे, नई शिक्षा नीति, 2036 में ओलंपिक मेजबानी

3 करोड़ लखपति दीदी बनाना है.. सर्वाइकल कैंसर पर ध्यान, महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय, महिला शक्ति वंदन अधिनियम लागू करना

नैनो यूरिया लागू करना, मछली पालकों पर खास ध्यान

प्रवासी मजदूर, और उनकी श्रेणी में आनेवाले लोगों को ई श्रम से जोड़ा जाएगा और सुविधा दी जाएगी

आगे योग का आफिसियल सर्टिफिकेशन भारत देगा

रामायण उत्सव, अयोध्या का और विकास, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई और सख्त

लागू होगी न्याय संहिता, वन नेशन वन इलेक्शन भी होगा लागू

वेटिंग लिस्ट की समस्या एकदम समाप्त करेंगें

नार्थ ईस्ट में बुलेट ट्रेन पर काम चल रहा है

5जी विस्तार और 6जी का विकास

उर्जा में आत्मनिर्भर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.