भाजपा सरकार पर यशवंत सिंहा ने खुलेआम किया हमला

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

बीजेपी के वरिष्ठ नेता बुधवार को जबलपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपनी ही पार्टी को फिर निशाने पर लिया। सिन्हा ने कहा कि आज की भारतीय जनता पार्टी अटल और आडवाणी की नहीं रह गई है।

सिन्हा ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी अब भारतीय जनता पार्टी में खास तो क्या आम भी नहीं रह गए हैं। कुछ मुद्दों को लेकर 13 महीने पहले उन्होंने पीएम से मिलने के लिए समय मांगा था, लेकिन आज तक प्रधानमंत्री ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया।

सिन्हा ने कहा कि एक जमाना था, जब बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी वरिष्ठ नेता से आसानी से मिल लेता था, क्योंकि उस समय अटल और आडवाणी की कार्यशैली बहुत अलग थी। वह हर कार्यकर्ता को बराबरी का दर्जा देते थे, लेकिन आज वह हालात बदल गये हैं।

सिन्हा ने कहा कि, 2004 से 2014 तक हमने विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस की जिन नीतियों का घोर विरोध किया, आज वही नीतियां भाजपा लागू कर रही है।उन्होंने कहा कि एनटीपीसी किसानों को रोजगार दे, गन्ना किसानों को उचित क़ीमत दी जाए, साथ ही फ़सल बीमा योजना को सुगम बनाया जाए, जिससे किसानों को उनका हक मिल सके।

सिन्हा ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में भी किसानों के हालात ठीक नहीं हैं। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा हाल ही में शुरू भावांतर योजना एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फसल बीमा योजना किसान को दिया गया ‘‘झुनझुना’’ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.