एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
क्रिप्टो करेंसी बिट कॉइन में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में बिट कॉइन की कीमतों में 15 प्रतिशत की तक गिरावट आई है। बता दें कि पिछले महीने बिट कॉइन ने अन्तरराष्ट्रिय बाजार में 19,000 डॉलर के शिखर को छू लिया था, लेकिन अब बिटकॉइन की कीमतों में 49 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिटकॉइन की कीमत गिरकर 9,807. 56 डॉलर के करीब पहुँच गई है।
इस गिरावट के चलते पिछले 24 घंटों में 100 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है। इससे पहले 30 नवंबर को 10 हजार डॉलर के स्तर पर पहुंचा था। बिटकॉइन का एक दिसंबर के बाद से यह निम्नतम स्तर है। 18 दिसंबर को यह अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा और इसकी तुलना में बुधवार का यह स्तर करीब 50 प्रतिशत तक कम है।
बिटकॉइन की कीमतों में प्रतिदिन अन्तरराष्ट्रीय बाजार में रोजाना उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। जिसके कारण बिटकॉइन में निवेश करने वाले निवेशकों के मन में घबराहट का माहौल है। बिटकॉइन एक ऐसी क्रिप्टो करेंसी है, जिसे न देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं। बिटकॉइन करेंसी मार्किट में 2009 में लॉच हुई थी। हाल ही में खबर थी कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बिटकॉइन में निवेश कर करोड़ों रुपए का मुनाफा कमाया था।