एंटरटेनमेंट डेस्क | Navpravah.com
फिल्म पद्मावत के निर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। पद्मावत के बैन को लेकर निर्माताओं के सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, जिसपर यह बड़ा फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों में रिलीज़ के निर्देश के साथ ही उन राज्यों को नोटिस भी जारी किया है, जिन्होंने इस फिल्म को बैन करने का आदेश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की वजह से फिल्म के निर्माताओं को तो राहत मिल गई, लेकिन जो लोग इस फिल्म के रिलीज़ का विरोध कर रहे थे, वे काफी आहत नज़र आए। फिल्म के कुछ विरोधियों ने यहाँ तक कहा कि वे इस सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध भी करेंगे। इस पूरे मामले में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहा है।
एक निजी चैनल से बात करते हुए फिल्म मेकर श्याम बेनेगल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बेहतरीन फैसला दिया है, जिसकी जितनी तारीफ करें कम होगी। यह समझना ज़रूरी है कि जो लोग इसका विरोध कर रहे थे, उन्होंने न तो फिल्म देखी न ही ये समझने की कोशिश की कि वे जिस वजह से फिल्म का विरोध कर रहे हैं। वह दृश्य फिल्माए गए भी हैं या नहीं। उन्होंने बताया सोलहवीं सदी की रचना पर फिल्म बनाई गई है और आज इस विषय पर बनी फिल्म का विरोध किया जा रहा है।