न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
NYT के मुताबिक, जो बाइडेन और उनकी टीम ने सरकार संभालने की तैयारी शुरू कर दी है. इसे ट्रांजिशन प्लान कहा जाता है. बाइडेन के सभी एडवाइजर्स उनके साथ डेलावेयर में उनके कैम्प ऑफिस में मौजूद हैं. इस बीच, फेडरल एजेंसीज के कुछ अफसर भी बाइडेन से मिलने पहुंचे. हालांकि, बाइडेन खेमा बहुत अनुशासन और शांति से चुनाव नतीजों के औपचारिक ऐलान का इंतजार कर रहा है. लेकिन, वे ये भी चाहते हैं कि सत्ता संभालने की तैयारी कर ली जाए. महामारी पर काबू करने के प्लान पर खास तौर पर फोकस किया जा रहा है, क्योंकि इसी मुद्दे पर डेमोक्रेट्स सत्ता में वापसी कर रहे हैं.
मीडिया से मुखातिब नहीं होंगे ट्रम्प
CNN के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कैम्पेन टीम और एडवाइजर्स ने इस हफ्ते ट्रम्प के सभी मीडिया इवेट्स कैंसिल कर दिए हैं. यानी इस हफ्ते वे मीडिया से मुखातिब नहीं होंगे. हालांकि, सोशल मीडिया पर शायद वे अपनी बात रखते रहेंगे. व्हाइट हाउस जल्द ही इस हफ्ते का मीडिया प्लान जारी कर सकता है. इसमें बताया जाएगा कि ट्रम्प की कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस इस हफ्ते नहीं होगी. इसके अलावा वे किसी पब्लिक इवेंट में भी हिस्सा नहीं लेंगे. गुरुवार को ट्रम्प आखिरी बार मीडिया से मुखातिब हुए थे.