न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन शुक्रवार रात निजी दौरे पर इंदौर आए थे. शनिवार सुबह पत्नी के साथ उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर मंदिर गए. यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. मंदिर समित ने लेनिन को उपहार में बाबा महाकाल की तस्वीर दी. लेनिन ने महाकाल दर्शन के बाद रामघाट और इंदौर रोड स्थित प्राचीन शनि मंदिर में भी दर्शन किए. यहां से वे इंदौर रवाना हो गए.
मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद होने से इमैनुअल लेनिन ने नंदी हॉल से ही दर्शन किया. इस दौरान मंदिर के पुजारी रमण त्रिवेदी ने पूजा- अर्चना करवाई. बाद में वे शनि मंदिर और शिप्रा नदी के तट पर भी पहुंचे. महाकाल में लेनिन के पहुंचने की जानकारी केवल पुलिस और प्रशासन के पास ही थी. दुनिया के कई मुस्लिम देशों में फ्रांस के खिलाफ चल रहे विरोध को देखते हुए फ्रांस के राजदूत के महाकाल मंदिर पहुंचने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी.