न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
देश में कोरोना वायरस के मामले अब बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना वायरस जिस तरह फ़ैल रहा है उसके मुताबिक, जून में मामले सबसे ज्यादा होंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का फायदा हुआ है और लॉकडाउन में कोरोना के केस ज्यादा नहीं बढ़ पाये हैं।
रणदीप ने कहा कि देश में हाल के दिनों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ा है, लेकिन केस उतने ज्यादा नहीं बढ़े जितने पश्चिमी देशों में कोरोना वायरस ने तबाही मचाई है। फिर भी अभी सब को सावधानी बरतने की जरुरत है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के ट्रेंड पर जब आप ध्यान देंगे तो पिछले 1 महीने में इनमें तेजी ही आई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनौती बढ़ती गई, देश ने भी उसी हिसाब से जल्द ही रिस्पांस दिया।
डा. गुलेरिया ने कहा कि अस्पतालों ने लॉकडाउन में अपनी तैयारी कर ली है। डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिए गए हैं, पीपीई किट्स, वेंटिलेटर और जरूरी मेडिकल उपकरणों के इंतजाम हुए हैं, और कोरोना की जांच जगह-जगह बढ़ गयी है ।
डॉक्टर गुलेरिया ने बताया कि कब तक कोरोना के मामले चलेंगे, यह अभी से नहीं कह सकते हैं, लेकिन इतना जरूर है कि जब पीक पर कोई चीज होती है तो वहीं से वह डाउन होनी शुरू होती है। अब उम्मीद यही करते हैं कि जून में जब कोरोना के मामले पीक पर होंगें, उसके बाद से ही कोरोना के मामले कम होने शुरू होंगे।