न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
राष्ट्रीय हरित अभिकरण (NGT) ने विशाखापट्टनम की फैक्ट्री में हुई गैस रिसाव की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए कल दिन शुक्रवार को इसकी सुनवाई करने का फैसला लिया है।
राष्ट्रीय हरित अभिकरण के चेयर पर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल कल एलजी पॉलीमर केमिकल प्लांट मैं हुई गैस रिसाव की दुर्घटना की सुनवाई करेंगे। गौरतलब है कि ये दुर्घटना आंध्रप्रदेश राज्य के विशाखापट्टनम मैं वेंकटपुरम गांव में स्थित एलजी पॉलीमर्स केमिकल प्लांट फैक्ट्री में हुई है, जिसमें 5000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आये हैं व कई जानें चली जाने की पुष्टि हुई है।
सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ एन्ड इनवायरमेंटल लिटिगेशन फाउंडेशन नामक एनजीओ द्वारा इस दुर्घटना के संबंध में एक हाई लेवल जांच की मांग भी की गई है।
वहीं नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन द्वारा ने इस संबंध में स्वयं संज्ञान लेते हुए दुर्घटना में मारे गए व हताहत हुए लोगों के संबंध में आंध्र प्रदेश सरकार को नोटिस भेजा है।