नेपाल में क्रैश हुआ बांग्लादेश का विमान, 78 यात्री थे सवार

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
नेपाल में काठमांडू इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर विमान क्रैश हो गया। यह विमान बांग्लादेश की US-बांग्ला एयरलाइन का था, काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक विमान त्रिभुवन इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पूर्वी भाग में जाकर गिरा।
अभी तक किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का विमान था, जो बांग्लादेश से काठमांडू के लिए निकला था। खबरों के मुताबिक, विमान में 78 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार, विमान काठमांडू एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हुआ। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, यह दुर्घटना आज दोपहर 2:20 की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई कुछ तस्वीरों में एयरपोर्ट के रनवे पर धुआं उठता दिखाई दे रहा है। अधिकारियों की माने तो विमान में तकनीकी खराबी की वजह से यह दुर्घटना हुई है।
पर्यटन मंत्रालय के जॉइंट सचिव सुरेश आचार्य के मुताबिक, 17 घायलों को अभी तक बचा लिया गया है और अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है। बचाव कार्य में नेपाल की सेना भी जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.