एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
युवराज सिंह और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ियों पर तवज्जो देकर कल अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया है, उन्होंने आलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ भारत की सीमित ओवरों की टीम में स्थान गंवा दिया है।
अश्विन ने भारत की ओर से पिछला सीमित ओवरों का मैच जुलाई 2017 में खेला था, अश्विन ने पीटीआई से कहा, मैं इस साल के आईपीएल को भारतीय टीम में वापसी के तौर पर नहीं देख रहा, मैं आईपीएल में उसी मानसिकता के साथ उतरूंगा जैसे हर साल उतरता हूं।
आईपीएल में अश्विन का प्रदर्शन उनके लिए सिर्फ एक कप्तान ही नहीं बल्कि सीनियर गेंदबाज के रूप में भी अहम होगा, वह अप्रैल-मई में होने वाले इस टूर्नामेंट में लेग स्पिन आजमाने को भी तैयार हैं।
टीम संयोजन पर फैसला अभी जल्दबाजी होगा, लेकिन अश्विन के सामने जो चुनौतियां हैं उनमें से एक टीम में शामिल सीनियर खिलाड़ियों के साथ सामंजस्य बैठाना है, युवराज सिंह, फिंच, डेविड मिलर और क्रिस गेल टीम में शामिल कुछ हाई प्रोफाइल खिलाड़ी हैं।
इसी बीच युवराज की तैयारियां काफी जोरों पर रहीं जब यह खबर आई की अश्विन अब आईपीएल में लेग स्पिन डालते दिखेंगे, अश्विन लेग स्पिन को अपने हथियारों में शामिल करेंगे पिछले कुछ दिनों से वह इस पर अभ्यास कर रहे हैं।
युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी पर तवज्जो देकर अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया, अश्विन को जनवरी में हुई नीलामी में पंजाब की टीम द्वारा 7.60 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।