एनपी न्यूज़ डेस्क। Navpravah.com
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के विवाद के बाद दिल्ली सरकार आज कैबिनेट की मीटिंग करेगें। इस विवाद के बाद पहली बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मुख्य सचिव अंशु प्रकाश इस मीटिंग में आमने-सामने होंगे।
इस बैठक से पहले अंशु प्रकाश ने अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है, उन्होंने केजरीवाल से कहा कि वह अपने सहकर्मियों के साथ बैठक में आ रहे हैं, पर उन्हें पिटाई से बचा लेना। अंशु प्रकाश ने लिखा है, दिल्ली सरकार के अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही हैं। बजट सत्र की तारीख तय करना और बजट पास करना किसी भी सरकार के लिए काफी अहम होता है। मैं अपने संबंधित सहकर्मियों के साथ इस बैठक में पहुंचूगां। मुझे उम्मीद है कि सीएम सुनिश्चित करेंगे कि इस बैठक में अधिकारियों पर कोई शारीरिक हमला नही होगा।
यह बैठक आज दिल्ली सचिवालय में 3 बजे होगी, इस बैठक में दिल्ली के बजट पर चर्चा होनी है, मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ वित्त सचिव समेत कई और अधिकारी भी इस बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं।
इससे पहले, सोमवार को दिल्ली सरकार ने ऐसे किसी विवाद से बचने के लिए ऐलान किया था कि अब सीएम समेत हर मंत्री और अधिकारी की सभी बैठक की न सिर्फ रिकॉर्डिंग होगी। बल्कि इसका सरकारी वेबसाइट पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा और तो और अधिकारियों ने क्या लिखा और कितना समय लगाया, इसका ब्यौरा भी वेबसाइट पर जनता के लिए डाला जाएगा।