सौम्या केसरवानी | navpravah.com
लखनऊ | कानपुर के हैलट हास्पिटल में एक नवजात बच्चे का इलाज चल रहा है, जिसे आवारा कुत्तों नोच-नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। बच्चा पाँच दिन का बताया जा रहा है। ये बच्चा हमीरपुर की झाड़ियों के पीछे जख्मी हालत में पाया गया है। बच्चे के कोमल शरीर पर 25 घाव हैं।
अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ पांच दिन के नवजात बच्चे को बचाने की जद्दोजहद करने में लगे हैं। जब बच्चा अस्पताल आया तो हड़कंप सा मच गया। लोगों ने आशंका जताया कि यह बच्चा किसी अविवाहित जोड़े का हो सकता है, तभी इसे झाड़ी के पीछे फेंका गया है। अब अस्पताल में एक-एक सांस के लिए मौत से लड़ रहे इस बच्चे की जान की सलामती की दुआएं डॉक्टर और नर्स सभी कर रहे हैं। अभी फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि, हमीरपुर राठ के कस्बाखेड़ा गांव के पुल के पास झाड़ियों में 30 अगस्त को यह नवजात रोता-बिलखता मिला था। बच्चे के कोमल शरीर को कुत्तों ने जगह-जगह काटा था शरीर पर 25 जगह गहरे जख्म थे जिसके चलते संक्रमण से हालत और भी खराब हो गई। बच्चे की गंभीर हालत में बाल रोग विभाग के एनआईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है।
बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. सिद्दिकी के मुताबिक, नवजात पांच दिन का है, उसे कुत्तों ने काटा है। झाड़ियों में काफी देर तक खुला पड़ा होने से संक्रमण भी हो गया है, अभी उसका वजन दो किलो 400 ग्राम है और बच्चे को नली के सहारे से दूध दिया जा रहा है।
इस मासूम को सबसे पहले रामसनेही नाम के व्यक्ति ने देखा था, जिसकी नौ बेटियां हैं, इसलिए वह इस बच्चे को झाड़ी से निकालकर हास्पिटल ले गया ताकि वे इस बच्चे को अपना सके। फिलहाल डाक्टर उसका इलाज कर रहे हैं और उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।