अभी PNB घोटाले की चर्चा हो ही रही थी कि एक और बैंक का बड़ा घोटाला सामने आया है। ये घोटाला प्राइवेट सेक्टर के सिटी यूनियन बैंक के साथ हुआ है। सिटी यूनियन बैंक ने खुद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी फाइलिंग में अपने साथ हुए घोटाले का खुलासा किया है।
पंजाब नेशनल बैंक की तरह ही सिटी यूनियन बैंक के खातों में भी ट्रांजैक्शन की कोई एंट्री नहीं मिली हैं। बैंक ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 7 फरवरी को बैंक की जांच में पता चला कि स्विफ्ट सिस्टम से तीन फर्जी रेमिटेंस हुए थे।
बैंक के मुताबिक, इन तीन रेमिटेंस में से न्यूयॉर्क के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के माध्यम से पैसा दुबई, न्यूयॉर्क के बैंक ऑफ अमेरिका के अकाउंट से चीन और फ्रैंकफर्ट के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से तुर्की भेजा गया है। बैंक के मुताबिक, उसे 12.8 करोड़ का नुकसान हुआ है और रकम को दूसरे बैंकों की तरफ से ट्रांसफर किया गया है। जबकि सिटी यूनियन बैंक ने इसके लिए कोई रिक्वेस्ट जेनरेट ही नहीं की थी।
सिटी यूनियन बैंक अपने साथ हुए इस धोखाधड़ी की जानकारी वित्त मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को दे दी है। तुर्की और चीन के अधिकारियों के साथ मिलकर इस फ्रॉड को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इस तरह से हो रहे घोटाले बैंक के कामकाज पर सवाल खड़े करते हैं।