प्रोफेसर ने निबंध लिखने को दिया, छात्रा ने थमा दिया कोरा कागज, मिले फुल मार्क्स

वर्ल्ड डेस्क। Japan University की एक छात्रा एमी हागा Social Media पर काफी वायरल हो रही हैं। इस छात्रा को यूनिवर्सिटी ने रिसर्च के लिए एक निबंध लिखने को कहा था, लेकिन छात्रा ने प्रोफेसर को कोरा कागज पकड़ा दिया। कोरा कागज देख प्रोफेसर भी आश्चर्यचकित हो गए। प्रोफेसर ने जब पेपर (Exam) को आग की रोशनी में देखा तो मामला समझ में आया।

दरअसल एमी ने कागज पर निबंध लिखने के लिए Invisible Ink (Invisible Ink) का इस्तेमाल किया था। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने एमी को फुल मार्क्स दिए। इस निबंध की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, एमी Japan University में History की छात्रा हैं। उन्हें निंजा के बारे में पढ़ना और लिखना काफी अच्छा लगता है। एमी कुछ समय पहले इगारो का निंजा म्यूजियम (Museum) देखने गई थीं।

म्यूजियम में उन्होंने क्या देखा और उनकी जर्नी कैसी रही, प्रोफेसर यूजी यामादा ने उन्हें इस विषय पर निबंध लिखने को कहा था। लेकिन एमी ने निबंध लिखने के लिए Invisible Ink का इस्तेमाल किया। Invisible Ink से पत्र लिखने को अपूरीदासी और निंजा तकनीक कहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.