Mumbai. Maharashtra Assembly election 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र के रूप में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है।
BJP ने अपने संकल्प पत्र में आगामी 5 साल में एक करोड़ नौकरी देने का वादा किया है। साथ ही संकल्प पत्र में ग्रामीण इलाकों में तीस हजार किलोमीटर तक सड़क बनाने की भी बात कही गई है। बीजेपी के इस संकल्प पत्र पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ देवेंद्र फड़णवीस की फोटो सामने में दिख रही है, जिसके ऊपर मराठी भाषा में स्लोगन है- संपन्न, समृद्ध और समर्थ महाराष्ट्र का संकल्प पत्र।
Maharashtra Assembly election 2019 के BJP संकल्प पत्र की मुख्य बातें-
महाराष्ट्र संकल्प पत्र को जारी करते वक्त बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने निम्न वादे किए-
आने वाले 5 वर्षों में महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त करेंगे
पश्चिम से बहने वाली नदियों के पानी को गोदावरी की घाटी से रुकवाकर मराठवाड़ा व उत्तर महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त भाग में पहुंचाएंगे
मराठवाड़ा वाटर ग्रिड महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से 11 बांधों को आपस में जोड़कर संपूर्ण मराठवाड़ा को पाइप लाइन से आपूर्ति करेंगे
कृष्णा कोयना व अन्य नदियों में बाढ़ के कारण बह जाने वाले अतिरिक्त पानी को पाश्चिम महाराष्ट्र के स्थायी सूखे भाग में लेकर जाएंगे
आने वाले 5 वर्षों कृषि में लगने वाली बिजली को सौर ऊर्जा पर आधारित करके किसानों को दिन में 12 घंटे से अधिक बिजली पहुंचाना सुनिश्चिम करेंगे आने वाले पांच सालों में 1 करोड़ नौकरियों का निर्माण करेंगे।
1 करोड़ परिवारों को महिला बचत समूह से जोड़कर रोजगार के विशेष अवसर उपलब्ध कराएंगे
2022 तक प्रत्येका घर को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराएंगे।
मूलभूत सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे
राज्य की सभी सड़कों की स्थायी मरम्मत और देखभाल के लिए स्वतंत्र तंत्र का निर्माण करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सभी बस्तियों को 12 महीने चलने वाली सड़कों से जोड़ेंगे
ग्राम सड़क योजना के दूसरे चरण के माध्यम से 30 हजार किमी की ग्रामीण सड़कें बनाएंगे
भारत नेट और महाराष्ट्र नेट के माध्यम से संपूर्ण महाराष्ट्र को इंटरनेट से जोड़ेंगे। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और महात्मा फुले जन आरोग्य योजना से कोई भी वंचित न रहे यह सुनिश्चिम करेंगे
21 अक्टूबर को चुनाव
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को एक ही चरण में चुनाव कराने की घोषणा की है। मतों की गिनती 24 अक्ट्रबर को होगी। लोकसभा चुनाव 2019 में भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है।