एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
जयललिता की मौत के बाद से एआईएडीएमके में उथल-पुथल का दौर थम ही नही रहा। अब इस बार एआईएडीएमके से अलग हुए टीटीवी दिनाकरन ने नई पार्टी बना ली है। तमिलनाडु सरकार में मंत्री डी जयकुमार ने दिनकरन की तुलना ‘मच्छर’ से की है।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, तमिलनाडु के मछली पालन मंत्री डी. जयकुमार से जब पूछा गया कि क्या टीटीवी दिनाकरन की नई पार्टी बनाने से एआईएडीएमके को कितना नुकसान होगा। इसके जवाब में जयकुमार ने कहा, ‘वह स्वभाव से मच्छर थे। वे कब आए, कब वापस उड़ गए पता नहीं चला।
दिनाकरन जयललिता की सहेली शशिकला के भतीजे हैं और उन्होंने एआईएडीएमके से अलग होकर ‘अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम’ (एएमएमके) पार्टी बनाई है। दिनाकरन ने अपनी पार्टी में जयललिता को चेहरा बनाने की कोशिश की है।
इससे पहले तमिलनाडु के मत्स्यपालन मंत्री डी. जयकुमार ने कहा था, कि एआईएडीएमके पार्टी या सरकार को पार्टी से निकाले गए नेता टीटीवी दिनाकरन अथवा डीएमके नेता एमके स्टालिन से कोई खतरा नहीं है। जयकुमार ने कहा कि वह विधानसभा में सरकार की उपलब्धियों को प्रमुखता से रखेंगे।