एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का अकाउंट्स का पेपर लीक हो गया है। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड पेपर लीक होने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है, सीबीएसई ने तत्काल शीर्षस्ट पैनल की बैठक बुलाई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इस संबंध में शिक्षा विभाग से बात की है।
आज सुबह से ही व्हॉट्सएप पर अकाउंट्स के पेपर की कॉपी शेयर की जा रही थी। जिसकी सूचना अधिकारियों तक पहुंच गयी। ऐसे में मनीष सिसोदिया ने पेपर का सैट मंगाकर उसे व्हाट्सएप्प के पेपर से क्रॉस चैक किया, जिसमें वही सवाल थे जो पेपर के सैट में थे।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बताया कि, उन्हें 12वीं के अकाउंट्स के पेपर लीक होने की सूचना मिली थी। इस बारे में शिक्षा विभाग से बात हुई है। और उन्हें जांच करने के लिए कहा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई का मानना है कि पेपर लीक करना किसी स्टूडेंट का काम नहीं हो सकता है। माना जा रहा है कि किसी अंदर के ही कर्मचारी ने एग्जाम पेपर को लीक करने में मदद की है। अकाउंट्स का पेपर 15 मार्च को होना था। लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक हो गया है।