वर्ल्ड डेस्क. ईरान के राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास में हुए हमले के बाद अमेरिका ने बेहद कड़ी कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को ईरान के दूसरे सबसे ताकतवर नेता कुद्स कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराने के बाद अमेरिका ने दूसरी एयर स्ट्राइक कर फिर एक हश्द कमांडर को मार गिराया है।
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका ने इराक में अपनी दूसरी एयर स्ट्राइक में फिर एक हश्द कमांडर को मार गिराया है। ताजा अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मारे गए लोग ईरान समर्थक मिलिशिया हश्द अल-शाबी के बताए जा रहे हैं। मिलिशिया हश्द अल-शाबी ईरान समर्थक पापुलर मोबलाइजेशन फोर्सेस का दूसरा नाम है।
सुत्रों के मुताबिक, अमेरिका ने इस बार उत्तर बगदाद में इराकी मिलिशिया के काफिले को निशाना बनाया। मिलिशिया के तीन में से दो वाहन हवाई हमले की जद में आ गए जिनमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:12 बजे हुए इस हमले में किस कमांडर की मौत हुई है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी अर्द्धसैन्य बल के उप प्रमुख अबू महदी अल मुहांदिस के लिए शोक मार्च निकाला जाना था जिसके कुछ ही घंटों पहले यह हमला किया गया। इराकी सरकारी टीवी चैनल की ओर से कहा गया है कि यह हमला अमेरिका ने किया। इस ताजा हमले के बारे में अमेरिका की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। आधिकारिक तौर पर मरने वालों का आंकड़ा भी जारी नहीं किया गया है।
आपको बता दें, अमेरिका ने शुक्रवार को बगदाद के एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला करके ईरान के शीर्ष कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मौत के घाट उतार दिया। हमले में सुलेमानी के सलाहकार एवं इराकी मिलिशिया कताइब हिजबुल्ला के कमांडर अबू महदी अल-मुहंदिस की भी मौत हो गई। मालूम हो कि अमेरिका ने सुलेमानी को आतंकी घोषित कर रखा था। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्डस की कुद्स फोर्स के प्रमुख सुलेमानी ने पश्चिम एशिया में ईरान का सैन्य प्रभाव बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाई थी।