मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस (Shiv Sena-NCP-Congress) के बीच कोई मतभेद नहीं है।
विभागों के बंटवारे को लेकर गठबंधन के दलों में मतभेद की खबरों के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन में कोई भी विभागों के बंटवारे को लेकर नाखुश नहीं है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुरुवार या शुक्रवार को मंत्रियों के विभागों की घोषणा करेंगे।’’
30 दिसंबर को 36 मंत्रियों ने ली थी शपथ बता दें कि सोमवार (30 दिसंबर) को 36 नए मंत्रियों के शपथ के साथ राज्य में मंत्रिपरिषद् के सदस्यों की संख्या अब 43 हो गई है।
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नीत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के दो दिन बाद भी बुधवार को गठबंधन सहयोगियों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेता विभागों के आवंटन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। बुधवार शाम तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि विभागों के आवंटन की घोषणा कब की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार को राज्य सचिवालय में हुई एक बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोराट, विजय वडेट्टीवार और नितिन राउत, एनसीपी के अजित पवार, जयंत पाटिल और एकनाथ शिंदे विभागों के आवंटन को अंतिम रूप दे रहे थे।
बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि विभागों के बंटवारे को लेकर महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने चर्चा की। इसके अलावा दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने नाराजगी की खबरों को खारिज किया।