राजेश सोनी | Navpravah.com
अमेरिका ने पाकिस्तान में आतंकवाद को लेकर सख्त कार्रवाई की है। एएनआई के मुताबिक, अमेरिका ने पाकिस्तान के फाटा एरिया में ड्रोन हमला करते हुए हक्कानी नेटवर्क के दो बड़े कमांडरों को ढेर कर दिया है। हक्कानी नेटवर्क पाकिस्तान का एक प्रमुख आतंकी संगठन है।
बता दें कि अमेरिका काफी समय से पाकिस्तान पर हक्कानी नेटवर्क को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा था। हक्कानी नेटवर्क के आतंकियों ने अफगानिस्तानी में कई अमेरिकी सैनिकों को शहीद किया था, इसी वजह से ट्रम्प प्रशासन पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ नरम रवैये से काफी नाराज़ था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी मीडिया पर अमेरिका द्वारा पाकिस्तान पर ड्रोन हमले की चर्चा की जा रही थी।
कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान ने अमेरिका पर आर्थिक कार्रवाई की थी। उन्होंने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद बंद कर दी थी। अमेरिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान ने आतंकी और आतंकी संगठनों को अपने देश में सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने का फैसला किया है।