सुनील यादव । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को निर्णायक बताया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भाजपा को टक्कर देने वाली पार्टी फिलहाल समाजवादी पार्टी ही है। इसके लिए वह जन रैलियां निकालेंगे, ताकि कार्यकर्ताओं में जोश भर सकें। इस समय पार्टी का जनाधार बढ़ाना मेरी पहली प्राथमिकता है।
पीटीआई भाषा से बातचीत में अखिलेश ने बताया कि हमारी पार्टी इस बार किसी दल से समझौता या गठबंधन नहीं करेगी। क्योंकि इन सब चीजों में केवल समय की बर्बादी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए इस समय मेरी प्राथमिकता पार्टी के वोटबैंक को मजबूत करना होगा, जिसपर मैं काम कर रहा हूँ। जनता का हम पर पूरा विश्वास है, हम उस पर खरे उतरने को पूरी कोशिश करेंगे।
पिछले चनावों में हार का कारण पूछने पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा जनता को बहकाने में कामयाब रही। इससे ना सिर्फ हमारा, बल्कि बहुजन समाज पार्टी का वोट भी भाजपा में चला गया। लेकिन आज देखोगे तो जनता मेरे शासनकाल को याद करती है। हमने पहले जितना कार्य किया था, इस सरकार में इतना कुछ नहीं हुआ है।
सपा प्रमुख ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम करार देते हुए कहा कि यह सरकार अपने करीब 10 महीने के कार्यकाल में अपनी एक भी योजना शुरू नहीं कर सकी है और जनता भलीभांति सरकार की नाकामियों को देख रही है। जनता ने मुझे पिछली बार वोट न देने की गलती को स्वीकारा है।