एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आस्ट्रेलिया में मंगलवार को समलैंगिक शादियों का आयोजन हुआ। ऑस्ट्रेलिया में विवाह समानता के आधिकारिक दिवस के मौके पर यह इवेंट आयोजित किया गया था।
भारत को सेक्शन 377 देने वाले ब्रिटेन ने भी अपने यहां से इस कानून को खत्म कर दिया है। कई पश्चिमी देशों के अलावा ऑस्ट्रेलिया जापान जैसे देशों में भी समलैंगिक समुदाय को उनके अधिकार देने का सिलसिला जारी है।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, दिसम्बर में ऑस्ट्रेलिया की संसद ने एक जनमत सर्वेक्षण के बाद बहुमत के साथ समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी थी।
आस्ट्रेलियाई कॉमनवेल्थ खेलों के धावक क्रैग बर्न्स और उनके साथी ल्यूक सुलिवियन (एथलीट) ने भी मंगलवार को शादी की। सुलिवियन ने सबको दिल से धन्यवाद कहा, जिसने-जिसने उन्हें मुबारक दी।
भारत में LGBT समुदाय के अधिकारों को लेकर अभी भी बहस जारी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सेक्शन 377 पर दोबारा सुनवाई के आदेश के बाद उनके अधिकारों को लेकर अभी भी एक उम्मीद बाकी है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि धारा 377 हटाई नहीं जा सकती, क्योंकि उन्हें इस कानून से नहीं सेक्सुअलिटी के प्रदर्शन से दिक्कत है।