टेक डेस्क. टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लांस में कुछ बदलाव किये हैं। टेलिकॉम कंपनियों ने कई प्लांस को सस्ता किया तो कुछ ने महंगा किया है। वहीं कुछ कंपनियों ने अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्लान्स में बदलाव भी कर रही हैं। इसी बीच दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Bharti Airtel ने धमाकेदार वापसी की है।
दरअसल, Bharti Airtel ने अपने Rs 558 वाले लोकप्रिय प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया था, लेकिन अब एक बार फिर से इस प्लान ने बाजार में धमाकेदार वापसी की है। वापसी के साथ इस प्लान में यूजर्स को पहले की तुलना अधिक बेनिफिट्स प्राप्त होंगे।
Airtel ने 558 रुपये वाले अपने प्रीपेड प्लान का फिर से पेश किया है और इसमें यूजर्स को अब अधिक डाटा की सुविधा मिलेगी। इस प्लान के तहत यूजर्स 3GB डेली डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा प्लान में अन्य बेनिफिट्स के तौर पर 100 फ्री एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनीलिमिटेड वॉयल कॉलिंग भी दी जा रही है। जहां कंपनी ने प्लान में बेनिफिट्स को पहले की तुलना में बढ़ा दिया है, वहीं इसकी वैलिडिटी को कम कर दिया है। अब इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है जबकि पहले यह 82 दिन की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध था।