स्पोर्ट्स डेस्क. अगले साल बांग्लादेश में होने वाली एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन मुकाबले के बीच पाक खिलाड़ियों को सीरीज से बाहर रखा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) की तरफ से यह बात साफ की गई थी कि पाकिस्तान के खिलाड़ी सीरीज में हिस्सा लेंगे तो भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। BCCI के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भड़का हुआ है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि टी20 सीरीज से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दरकिनार किया गया है, ऐसे बयान से BCCI उनकी गलत छवि पेश कर रहा है। बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीब उर रहमान के जन्म शताब्दी पर बीसीबी ने एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी20 मुकाबले का आयोजन किया है। ये दोनों मुकाबले 16 और 20 मार्च को खेले जाने हैं।
इन दोनों ही मैच को आधिकारिक दर्जा दिए जाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से शिफारिश की गई है। एशिया क्रिकेट काउंसिल इस मैच की मेजबानी करेगी जो बांग्लादेश के ढाका में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने सीरीज से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बाहर रखे जाने के बयान पर नाराजगी जाहिर की है।
PCB ने कहा है एसीसी से हुई मीटिंग में उन्होंने साफ कर दिया था कि उनके खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं अगर इसके तारीखों में बदलाव किया जाए। मैच के वक्त पाकिस्तान में घरेलू टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन होना है।
PCB की तरफ से बयान में कहा गया, “16 और 20 मार्च को एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेले मुकाबला खेला जाना है जबकि पीएसएल मार्च 22 तक चलेगा। दोनों ही सीरीज ऐसी है जिनकी तारीखों में बदलाव नहीं किया जा सकता है लिहाजा हमने बीसीबी से खेद जताया था।