मनोरंजन डेस्क. टेलीवीजन का लोकप्रिय सीरीयल उतरन में बहू के किरदार इच्छा से फेमस हुई एक्ट्रेस टीना दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में है। एक्ट्रेस टीना दत्ता की चर्चा में रहने की वजह इनका बोल्ड अवतार है। इंस्टाग्राम पर टीना दत्ता ने हाल में फोटो शूट कराया जिसमें वह बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं।

Photo Shoot को लेकर टीना दत्ता ने कहा, मुझे अपनी इमेज और लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। काफी लंबे वक्त के साथ मैं ऐसा कर रही हूं। एक अभिनेत्री के रूप में मुझे सब कुछ करना चाहिए। इस Photo Shoot करने का मकसद अपनी बहू की इमेज को तोड़ना है। मैं अब पर्दे पर बोल्ड दिखना चाहती हूं। ताकि दर्शक मेरा वह रूप देख सकें जो उन्होंने अब तक नहीं देखा है। मैं लोगों खासकर प्रोजेक्ट की कॉस्टिंग के जुड़े लोगों को बताना चाहती हूं कि मैं बोल्ड किरदार भी निभा सकती हूं। मैंने यह महसूस किया है कि लोग मुझे बहू के अलावा किसी अन्य रूप में नहीं देख पा रहे हैं। टीना दत्ता का कहना है कि वह अब इस माइंड सेट को तोड़ना चाहती हैं।

टीना दत्ता ने अपना यह फोटो शूट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस पर कई भद्दे तो कई सकारात्मक कमेंट आए हैं। टीना का कहना है कि नकारात्मक कमेंट से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। टीना दत्ता के मुताबिक कमेंट में कुछ लोगों का कहना है कि मैं काम पाने के लिए कपड़े उतार रही हूं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह मुझे ऐसे आउटफिट में देखना पसंद नहीं करते हैं।














