ताज महोत्सव: राम के बाद अब सबके निशाने पर रावण

ताज महोत्सव

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

आगरा का ताज महोत्सव एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार ताज महोत्सव राम के बाद अब रावण को लेकर सबके निशाने पर है। कुछ दिन पहले ताज महोत्सव के उद्घाटन समारोह में होने वाली भगवान राम पर आधारित नृत्य नाटिका के मंचन पर विवाद हुआ था।

अब कार्यक्रम स्थल पर एक खंभे पर बनी रावण की पेंटिंग को लेकर बवाल हो गया है, लोगों ने अब ये सवाल खड़ा कर दिया है, कि ताज महोत्सव में रावण की तस्वीर क्यों बनाई गई है। इस साल ताज महोत्सव धरोहर थीम पर हो रहा है। लेकिन, लोगों का आरोप है कि धरोहर के नाम पर मजाक बनाया जा रहा है, शिल्पग्राम में लगने वाले ताज महोत्सव में रावण की तस्वीर बनायी गयी है, और लोगों का कहना है कि, आखिरकार रावण हमारी कौन सी धरोहर है?

10 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में गंगा जमुनी तहजीब का संगम देखने को मिलेगा, यह महोत्सव 27 फरवरी तक चलेगा, ताज महोत्सव में कई प्रदेशों के शिल्पियों के साथ कई कलाकार भी शिरकत करेंगे। जानकारी के अनुसार, ताज महोत्सव के कुछ प्रोग्राम सूरसदन और पालीवाल पार्क में भी होंगे, इस आयोजन समिति ने प्रदेश के गवर्नर राम नाईक और CM योगी आदित्यनाथ को महोत्सव के उद्घाटन के लिए आमंत्रण लेटर भी भेजा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.