दिल्ली में CAA हिंसा में गई 7 लोगो की जान, कई लोग घायल

नई दिल्ली. दिल्ली में सोमवार को CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकरियों ने अचानक गुस्सा भड़क उठा जिसके बाद सड़को पर पथराव करने लगे. पुलिस ने बहुत रोकने की कोशिस की लेकिन प्रदर्शनकारियो का गुस्सा इतना था कि सड़को पर गाड़ियों में आग लगा दी. इसमें एक हेड कॉन्स्टेबल की मोत हो गयी. और भी कई जाने गयी है. बहुत सख्या में लोग घायल हुए है. जिसमे काफी पुलिसवाले है. जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में सात लोगो की जान गयी है. और काफी नुकसान हुआ है.नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध और समर्थन को लेकर सोमवार को दिल्ली में हिंसा भड़क उठी. उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल समेत 7 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान खींची गई एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में एक शख्स खून से लथपथ है और जमीन पर गिरा है. उसके ऊपर कई लोग लाठियां उठाए दिख रहे हैं.

सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर सहित कई इलाके में हिंसा भड़क गई. इस दौरान हमलावरों ने पत्थरबाजी की और कई जगहों पर आग भी लगा दी. हिंसा में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हिंसा सोमवार की सुबह ही शुरू हो गई और देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण रही. दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में टायर मार्केट को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. टायर की दुकानें धू-धू कर जलने लगीं. भजनपुरा में बस समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पेट्रोल पंप में भी आग लगा दी गई. जिसके बाद महौल बहुत हुई तनावपूर्ण हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.