क्राइम डेस्क. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर इस माहौल का ठीकरा फोड़ रहे एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा- शर्म आती है तुम पर. पिछले कुछ महीनों में देश भर में CAA को लेकर काफी हल्ला हो चुका है. हालांकि जब लगता है कि सब ठीक होने वाला है तभी किसी जगह दोबारा से हालात बिगड़ने कूी खबर आ जाती है. विरोध के इस क्रम में हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी तक बहुत कुछ हुआ है. हाल ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान नई दिल्ली में सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध शुरू हो गया.इस दौरान सड़कों पर उतरे लोग हिंसक हो गए. एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की जान गई और तमाम लोग जख्मी हुए. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मामले पर अपनी राय व्यक्त की और बॉलीवुड भी इससे पीछे क्यों रहता. स्वरा भास्कर और अनुराग कश्यप जैसे तमाम बॉलीवुड सितारों ने और पर अपनी बात रखी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर इस माहौल का ठीकरा फोड़ रहे एक यूजर के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा- शर्म आती है तुम पर. स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा- ये एक बहुत अर्जेंट अपील है. आम आदमी पार्टी. ट्वीट करने से आगे भी कुछ करिए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लिखा- सांत्वना व्यक्त करती हूं और क्षतिपूर्ति के लिए जो कुछ हो सकता है वो करूंगी. उन जवानों को सलाम है जो बंदूक की नोंक के आगे नहीं झुके. वो लाल टीशर्ट वाला आतंकवादी जल्द से जल्द गिरफ्तार होना चाहिए. रवीना टंडन ने लिखा- इतना संघर्ष किया और एक शहीद हो गया. दोस्तो अगर क्या हम उन बहादुरों के लिए कुछ सांत्वना व्यक्त कर सकते हैं.