चीन के बाद इस देश में फैल रहा कोरोना का कहर, अब तक 12 की मौत

हेल्थ डेस्क. चीन में तबाही मचाने वाला ये वायरस अब ईरान को अपने संक्रमण का शिकार बना रहा है. दुनिया में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 2700 से ज्यादा लोगो की जान जा चुकी है. जिसमे से लगभग 2600 से ज्यादा लोग सिर्फ चीन के है.चीन के वुहान के बाद अब ईरान कोरोना वायरस का नया केंद्र बन रहा है. चीन के बाद कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें यहीं हुई हैं. यहां संक्रमित लोगों में से कुल 25.53 फीसदी लोग मारे जा चुके हैं. इसलिए अब पूरे मिडिल-ईस्ट से इस वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 80,128 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 77,658 लोग सिर्फ चीन में हैं. दुनिया में बीमार हुए लोगों में से 2700 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल मारे गए लोगों में से 2663 सिर्फ चीन के हैं.

ईरान में संक्रमित लोगों की तुलना में अब तक सबसे ज्यादा लोग मारे गए हैं. अब दुनिया को ईरान के जरिए एक बार फिर कोरोना वायरस के फैलने का खतरा तेजी से बढ़ता दिख रहा है. ईरान की कमजोर सरकार और लचर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते इस देश में कोरोना वायरस के फैलने और उससे लोगों के मरने की संख्या बढ़ सकती है. इराक, अफगानिस्तान, बहरीन, कुवैत, ओमान, लेबनान, यूएई और कनाडा में कोरोना वायरस संक्रमण के जो मामले सामने आए हैं. सभी का किसी न किसी तरह से ईरान के साथ कोई न कोई संबंध जरूर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.