सौम्या केसरवानी । navpravah.com
कोरोना वाइरस की वजह से लॉकडाउन की स्थिति बनने के कारण कई देशों के लोग जगह-जगह फंसे हुए है। सभी अपने-अपने देश लौटने के लिए परेशान हैं। भारत ने ऐसे फंसे हुए लोगों की तकलीफ को ध्यान में रखते हुए 41 पाकिस्तानी नागरिकों को अपने वतन लौटने की अनुमति दे दी, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान भेज दिया गया।
भारत से 150 पाकिस्तानियों में से 41 अपने देश लाहौर आ गए, जो लोग वापस लौटे हैं, उनमें मुस्लिम, सिख और हिंदू शामिल हैं, उनकी यात्रा का मकसद धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करना था।
भारत ने इन पाकिस्तानियों को वापस जाने में पूरा सहयोग किया है, ताकि वे अपने वतन को जल्द से जल्द लौट सकें। दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने लॉकडाउन की वजह से भारत में फंसे पाकिस्तानियों की देश वापसी कराने की प्रक्रिया पर निगरानी रखा और बताया कि बाकी रह गए पाकिस्तानी जल्द ही वापस भेजे जाएंगे।
विदेश मंत्रालय इन पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेजने की कोशिश में हरहाल में जुटा है। भारत अपनी दरियादिली दिखाते हुए अपने यहां फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस लौटने की व्यवस्था कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये लोग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश में फंसे थे और उनकी पाकिस्तान वापसी सुनिश्चित करने को लेकर विभिन्न राज्यों को विदेश मंत्रालय की ओर से एक पत्र भी लिखा गया था।
विदेश मंत्रालय की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि पाकिस्तान लौटने वाले सभी लोगों की अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार, स्क्रीनिंग हुई और आगे भी होगी, और केवल ऐसे लोगों को ही घर वापसी की अनुमति होगी, जिनमें कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण नहीं होंगे।