सौम्या केसरवानी। Navpravah.com पीएम मोदी आज संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे । जहाँ उनका दुबई के ओपेरा हाउस में जोरदार स्वागत हुआ। ओपेरा हाउस में प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के आर्थिक नीतिगत फैसलों को सही बताया और अपनी सरकार की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत की होगी। पीएम मोदी ओपेरा हाउस में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत और खाड़ी देशों का गहरा नाता है।हमारा नाता सिर्फ कारोबारी का ही नहीं रहा है, बल्कि सहयोगी का भी रहा है। पीएम ने कहा कि साल 2014 में वैश्विक स्तर पर ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के अनुसार हम काफी पीछे थे, पर बीते चार सालों में भारत ने लंबी छलांग लगाई। अब भारत को ग्लोबल बेंचमार्क पर लाना है। महात्मा गांधी अक्सर प्रिय कार्यों और श्रेय वाले कार्यों की बात करते थे, उन्होंने कहा कि प्रिय लगने वाले नहीं, बल्कि फायदा पहुंचाने वाले काम किए जाने चाहिए। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी होने पर देश के गरीब तबके को फौरन समझ में आ गया कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम हैं, लेकिन जिसकी रात की नींद चली गई हो, वो दो साल के बाद भी रो रहा है। पीएम ने आगे कहा कि UAE में लघु भारत बसता है, भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, यहां के लोगों ने भारतीय समुदाय के लोगों को रहने का माहौल दिया है, जिसका मैं धन्यवाद करता हूं, उन्होंने कहा कि अबू धाबी में सेतु के रूप में हिंदू मंदिर का निर्माण हो रहा है, यह मानवीय पार्टनरशिप का बेहतरीन उदाहरण है।