सुनील यादव । Navpravah.com
मीरा-भाईंदर स्थित बालाजी एंटरटेनमेंट का भव्य स्टूडियो महानगरपालिका ने तोड़ दिया है। शनिवार से चल रहे इस तोड़क कार्रवाई में एकता का अवैध बालाजी स्टूडियो भी बच न सका। बता दें कि मीरा-भाईंदर महानगरपालिका मेन रोड से सटे सभी होटल्स, दुकान, शोरूम, मकान इत्यादि को तेजी से तोड़ने में जुटी है।
गौरतलब है कि, इन दिनों मुम्बई में कई जगहों पर महानगरपालिका द्वारा तोड़क कार्रवाई की जा रही है। इसी को देखते हुए मीरा-भाईंदर मेन रोड से सटे सभी दुकानों को भी तोड़ने की बात चल रही थी। हालांकि सालों पहले यहां कुछ तोड़ फोड़ की गई थी। मीरा-भाईंदर महानगरपालिका शनिवार से लगातार सभी अवैध आवासों को हटा रही है।
महानगरपालिका के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बालाजी स्टूडियो का कुछ हिस्सा जिस पर माननीय उच्च न्यायालय का स्टे अभी बना हुआ है। मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के आयुक्त डॉ नरेश गीते के आदेश पर वार्ड नम्बर 6 के अधिकारी अविनाश जाधव लगातार इस तोड़क कार्रवाई में जुटे हुए हैं।