एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
प्रतापगढ़ में यूपी बोर्ड टॉपर का चेक बाउंस होने का मामला सामने आया है। मेधावी छात्र आकाश द्विवेदी को सम्मानित करते हुए सीएम योगी ने उसे एक लाख का चेक दिया था। लेकिन यह चेक बाउंस हो गया, और इसकी सूचना खुद आकाश ने डिप्टी सीएम को ट्वीट करके दी।
ट्वीट में आकाश ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मदद भी मांगी, आकाश के ट्वीट का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने आकाश को खुद उनसे या प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल से मिलने को कहा है।
प्रतापगढ़ के मेधावी छात्र आकाश द्विवेदी ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी, आकाश ने अपने ट्वीट में लिखा है। यूपी हाईस्कूल परीक्षा में मैंने जिले में पहला और प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया था। मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएन योगी आदित्यनाथ ने एक लाख रुपये के चेक से सम्मानित किया था, जो बाउंस हो गया है, जिसकी वजह से मैं दुखी हूं।
इससे पहले छात्र आलोक मिश्रा का चेक बांउस हो गया था। यूपी के बाराबंकी में 10वीं कक्षा के टॉपर अलोक मिश्रा का एक लाख का चेक बाउंस हो गया था। इस चेक को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के एक प्रोग्राम में छात्र को देकर सम्मानित किया था।