अब पानी पर भी दौड़ेगी ट्रेन, बारिश में नहीं होगी दिक्कत

locomotive engine
अब पानी पर भी दौड़ेगी लोकल ट्रेन

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

जल्द ही आप ट्रेन को पानी पर दौड़ता हुआ देखेंगे। दरअसल, भारी बारिश के कारण पानी भरने से ट्रेन सेवा बाधित होती है। मुंबई की लाइफलाइन लोकल के पहिए थमने से लाखों लोग प्रभावित होते हैं, ऐसे में अब मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर है।

सेंट्रल रेलवे ने अत्याधुनिक वॉटरप्रूफ लोकोमोटिव इंजन तैयार कर लिया है। जल्द ही इसे पटरियों पर उतारने की तैयारी है। यह इंजन 12 इंच पानी में भी दौड़ सकेगा।

‘वाटरप्रूफ’ लोकोमोटिव इंजन को 12 इंच तक जलभराव में भी संचालित किया जा सकता है। सेंट्रल रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह अत्याधुनिक लोकोमोटिव इंजन जलभराव के कारण पटरियों पर फंसने वाली लोकल ट्रेनों और लंबी दूरी की ट्रेनों को चला सकते हैं।

सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ सुनील उदासी के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में भारी बारिश के दौरान मुंबई में ट्रेन के संचालन पर असर पड़ा है। यही देखते हुए रेलवे ने मोडिफाइड लोकोमोटिव इंजन विकसित किया, इस इंजन की मदद से बारिश में जमा होने वाले पानी में ट्रेन को खींचने में सक्षम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.